नोएडा, फरवरी 25 -- नोएडा, संवाददाता। याकूबपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को भूखंड दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने रुपये वापस मांगने पर परिवार सहित हत्या की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। याकूबपुर गांव निवासी अर्विल सिंह ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया कि मार्च 2024 में उनकी मुलाकात बलिया निवासी अंबुज कुमार से हुई। अंबुज ने उनके सामने याकूबपुर में ही 100 वर्ग गज का भूखंड दिलाने का प्रस्ताव रखा। उसने खुद को जमीन का मालिक बताया। भूखंड का सौदा 15 लाख रुपये में हुआ। 21 मार्च 2024 में अर्विल ने आरटीजीएस के माध्यम से अंबुज को पांच लाख रुपये दे दिए। अंबुज ने इकरारनामे पर हस्ताक्षर कर दिए। हालांकि, अंबुज ने उसकी मूल कॉपी अपने पास रख ली और उसकी प्रति अर्विल को दे दी। इसके ...