गाज़ियाबाद, जून 22 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में भूखंड बेचने के नाम पर दंपति ने एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। वसुंधरा सेक्टर पांच में रहने वाले सूक्ष्म त्यागी ने सेक्टर पांच में ही अर्चना त्यागी व उनके पति तरुण त्यागी से एक भूखंड खरीदने का सौदा किया था। दंपति ने अपने भूखंड से एक चौथाई हिस्से का बैनामा करने की बात कही, जिसके लिए पीड़ित ने 40 लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि दंपति ने पूरे भूखंड के असली दस्तावेज दिखाए थे। बैनामा कराने में भी उनके पांच लाख रुपये खर्च हुए। इसके बाद उन्होंने म्यूटेशन कराने की प्रक्रिया शुरू की तो पता चला कि भूखंड के मूल दस्तावेज लोन के कारण बैंक में बंधक हैं। पीड़ित का आरोप है दंपति ने इसी तरह एक चौथाई हिस्सा दो और लोगों को भी बेचा और हकीकत का ...