गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में भूखंड बेचने के बहाने नौ लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। मामले में अदालत के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दिल्ली के अशोक नगर में रहने वाले महेंद्र सिंह राजपूत के अनुसार उन्होंने संजय शर्मा के जरिए प्रवेश, लोकेश और जसवती उर्फ जस्सी से जनवरी 2017 में एक भूखंड का सौदा किया था। सौदा 36 लाख रुपये में तय हुआ था और नौ लाख रुपये एग्रीमेंट के साथ बयाना के रूप में दिया गया था। अब वह न तो रजिस्ट्री कर रहे हैं और न ही रुपये वापस दे रहे हैं। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महेंद्र ने मामले में अदालत में याचिका लगाई। अदालत ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह के अनुसार मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रह...