नोएडा, जनवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर गांव स्थित भूखंड पर जबरन कब्जा करने की कोशिश और अवैध निर्माण करने के मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार ने खेड़ा चौगानपुर में प्राधिकरण से एक भूखंड खरीदा। पीड़ित के मुताबिक भूखंड के खसरा संख्या 126 पर गांव के दबंग प्रदीप भाटी, कुलदीप भाटी और संजीव भाटी ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया। इस बात की सूचना प्राधिकरण को दी थी, तत्काल प्रभाव से प्राधिकरण ने संज्ञान लेकर उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की...