नोएडा, दिसम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने भूखंड आवंटन के बाद रजिस्ट्री न कराने वाले 130 आवंटियों पर कार्रवाई की तैयारी की है। वहीं, कई आवंटी आवंटन के पांच वर्ष बाद भी रजिस्ट्री के लिए भटक रहे। कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें आवंटी रजिस्ट्री कराना चाहते हैं, लेकिन प्राधिकरण स्तर पर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही। ऐसा ही एक मामला मेटालिक इम्प्रेसंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का है। यीडा ने जनवरी 2020 में सेक्टर-33 में कंपनी को औद्योगिक प्लॉट संख्या 107 आवंटित किया था। आरोप है कि तमाम प्रयासों के बावजूद कंपनी को भूखंड पर कब्जा नहीं दिया गया। जबकि, कंपनी की ग्रेनो में पहले से औद्योगिक इकाई संचालित है। कंपनी का कहना है कि इस देरी के कारण उसका नया प्रोजेक्ट काफी पीछे चला गया है। उसे आर्थिक नुकसान भी ...