हरिद्वार, नवम्बर 15 -- उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का व्यापक अभ्यास किया गया। सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर 6.3 तीव्रता के भूकंप की सूचना जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से प्रसारित होते ही मुख्य विकास अधिकारी एवं इंसिडेंट मॉक कमांडर के नेतृत्व में आईआरएस टीम सक्रिय हुई और स्टेजिंग एरिया ऋषिकुल से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर भूकंप से हुई काल्पनिक क्षति का आंकलन किया गया। जिला चिकित्सालय में छत का हिस्सा टूटने से छह लोग घायल हुए, जिन्हें तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। वहीं, हरकी पैड़ी के निकट शिवपुल ध्वस्त होने से 11 लोग प्रभावित हुए, जिनमें सात सामान्य और चार गंभीर रूप से घायल मिले। रेलवे स्टेशन पर किये गये ध...