जहानाबाद, सितम्बर 13 -- अरवल निज संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के भुआ पुर गांव में गांव के कुछ लोगों के द्वारा घर में घुसकर दो महिलाओं के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी हालत में दोनों महिला को परिजन पहले महिला थाना लाये। महिला थाना आते ही थानाध्यक्ष प्रगति कुमारी के द्वारा दोनों जख्मी को अपने वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट में ललिता देवी उम्र 62 वर्ष एवं प्रीति कुमार उम्र 26 वर्ष जख्मी हुई है। उन्होंने बताया कि जख्मी का इलाज कराया जा रहा है एवं उसके बयान पर केस दर्ज किया जाएगा। जख्मी लीलावती देवी के पुत्र जुदागीर कुमार ने बताया की घर के बगल के ही कुछ लोग लगातार नशे में आकर गाली गलौज किया एवं मारपीट किए हैं। जिसमें मेरी माता का सर फट गया है जो गंभीर रूप से जख्मी है। दोनों का इलाज क...