चम्पावत, नवम्बर 17 -- टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय में पीटीए की बैठक हुई। सर्वसम्मति से प्रो.बिलाल अहमद को पीटीए अध्यक्ष और भुवन पांडेय को सचिव चुना गया। बैठक में कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।सोमवार को कॉलेज में प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में पीटीए बैठक हुई। डॉ.एसके कटियार ने बताया कि बैठक में विद्यार्थियों शैक्षणित प्रगति, अनुशासन और समग्र विकास पर विचार विमर्श किया गया। बाद में पीटीए का गठन किया गया। जिसमें किशन सिंह महरा को उपाध्यक्ष, नेहा रानी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. एमएस चौहान और नेहा एलुमनाई को वरिष्ठ सदस्य मनोनीत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...