हल्द्वानी, जून 29 -- हल्द्वानी। हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवन सिंह बिष्ट ने रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल और रवि वाल्मीकि ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान उनियाल ने कहा कि भुवन के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिष्ट सेवा भाव और समर्पण के साथ दल और प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...