नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नोट : पहले जारी खबर को अपडेट किया गया है। इसी का प्रयोग करें। - पंजाब पुलिस के डीआईजी एच एस भुल्लर भ्रष्टाचार के मामले में है गिरफ्तार नई दिल्ली । विशेष संवाददाता पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए पंजाब पुलिस के निलंबित आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का नया केस दर्ज किया है। भुल्लर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने भुल्लर को 16 अक्तूबर को एक कबाड़ व्यापारी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद तलाशी अभियान में भुल्लर के पास 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलो सोना, 26 लग्जरी घड़ियां, 2 महंगी कारें, 100 लीटर शराब और 50 संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। ...