कुशीनगर, अगस्त 19 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के भुलिया बाजार नहर पर स्थित देशी शराब भट्टी के कारण शराब के शौकिनों का जमावड़ा लगने से छात्राओं समेत महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नशे में धुत लोगों के कारण उन्हें रास्ते से आने जाने में परेशानी होती है। भुलिया बाजार स्थित देशी शराब भट्टी के कारण शराब के शौकिनों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे न केवल छात्राओं और महिलाओं को परेशानी होती है, बल्कि राहगीरों को भी आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शराबी अक्सर नशे में धुत होकर सड़क के किनारे लेटे रहते हैं, जिससे क्षेत्र की स्थिति खराब हो रही है। बाजार से सटे स्कूल आरपीएस, एनजी पब्लिक, आदर्श पब्लिक स्कूल के पीयुष कुमार, पिंकी कुमारी, खुशबू कुमारी, आंचल कुमारी, धनु कुमार, सिद्धार्थ कुमार, नितेश कुमार आदि का कहना है क...