गंगापार, सितम्बर 6 -- सूफी संत चिश्ती हजरत मौलाना सैयद शाह सिकन्दर अली रहमतुल्लाह अलय भुलई बाबा का 151वां तीन दिवसीय सालाना उर्स आज से शुरू हो गया है। तीन दिवसीय सालाना उर्स में झूले, सर्कस तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्रेन की सवारी मुख्य आकर्षण का केंद्र है। सालाना उर्स में रविवार शाम को बाद नमाज असर गुस्ल का कार्यक्रम आये हुए अकीदतमंदों द्वारा फतीहा पढ़कर बाबा की मजार पर रात्रि बारह बजे चादरपोशी की जाएगी। सोमवार सुबह फजर नमाज बाद कुरानखानी व दोपहर महफिल समां कौव्वाली के बाद कुलशरीफ का फतीहा का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...