रामगढ़, नवम्बर 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल बरका-सयाल के भुरकुंडा स्थित आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा का जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इसमें अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों ने भगवान बिरसा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मौके पर एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ अनूप कुमार टोप्पो ने भगवान बिरसा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम उनके बताए मार्ग पर चल कर देश और समाज को नई दिशा दे सकते हैं। समारोह में डॉ चंदन कुमार, ललन प्रसाद, राजेंद्र मुंडा, लालजी मुंडा, राहुल झा, गणेश साहू, केजे शरण, कन्हैया सिंह यादव, भानू दास, निर्मल महतो, जुगेश्वर चैतन्य, विक्की भौमिक, रुखसाना, रीता, बेबी, रीतू, पूनम सिंह, सिस्टर स्नेहलता कुजूर, सुमन, श्वेता, सीमा आदि शामिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...