मोतिहारी, जुलाई 6 -- छौड़ादानो,निसं। डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि भुन्ना का लंबे समय से नक्सली व आपराधिक इतिहास रहा है। भूमि विवाद में भी वह लंबे समय से लिप्त रहा है। हमलावारों की पहचान हो चुकी है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड व एफएसएल टीम को भेजा गया था। एफएसएल ने घटनास्थल से कई साक्ष्य संग्रह किया है। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्याकांड में शामिल सभी बदमाशों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भुन्ना पर दरपा थाना व छौड़ादानो थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व मारपीट के मुकदमे सहित अन्य दर्जन भर से अधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं। भुन्ना के पिता अदालत मियां ने बताया कि भुन्ना ने सुबह उठकर अपने दरवाजे पर किसी की पंचायती की। उसके बाद अपनी गाय का दूध निकाला और चाय पी। तभी सात बजकर पांच मि...