गोरखपुर, सितम्बर 1 -- गोरखपुर। चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने व्यापारियों से मंडी समिति के आयुक्त एवं निदेशक इंद्र विक्रम सिंह के भुना चना को लेकर दिये गए नये आदेश के मुताबिक कारोबार करने की अपील की है। अध्यक्ष ने कहा कि नए निर्देशों के अनुसार भुना चना पर मंडी समिति द्वारा 1.5% मंडी शुल्क लिया जाना है। जिस व्यापारी का कारोबार अन्य राज्यों से होता है, वह माल की सूचना प्रदेश में प्रवेश से पहले ही विभाग के सिस्टम पर अपडेट करा लें। अन्यथा विभाग उसपर कार्यवाही कर टैक्स एवं पेनाल्टी वसूल करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...