नैनीताल, जून 27 -- गरमपानी। राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में पांच दिवसीय समर शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव अहलावत और विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष तनुजा राणा ने किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को शैक्षिक कौशल के अतिरिक्त दैनिक जीवन के कौशल विकास पर बल दिया। शिविर में संगीत, स्थानीय और आधुनिक नृत्य, ब्यूटी पार्लर, मेकअप, ऐपण, जैम जैली अचार बनाने के साथ ही पेंटिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं। स्थानीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षकों में रीना राठौर, हेमा तिवारी और पंकज कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...