बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा। लघु सिंचाई विभाग के वरिष्ठ सहायक रहे कल्लूराम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। विभिन्न पत्रों, अपील का हवाला देते हुए अवशेष वित्तीय लाभ निर्गत करने की मांग की है। अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई विभाग पर द्वेषभावना से प्रेरित होकर नियमों के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया है। कहा कि मांग पूरी न होने पर 27 अक्टूबर से अनशन पर बैठने को वह मजबूर होगा। पत्र सभी विभागीय उच्चाधिकारियों को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...