झांसी, नवम्बर 8 -- समय पर भुगतान न होने से शनिवार को आशा बहने आक्रोशित हो गई। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी। केंद्र अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाए जाने की वकालत की गई। शनिवार को बड़ी संख्या में आशा बहनें एकत्र हुई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय परिसर पहुंची। उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सौंपे ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2021 से टीटी ऑपरेशन केस प्रेरक के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही पिछले छह माह से डिलीवरी एवं टीकाकरण कार्य का भी किसी भी आशा बहन को मानदेय नहीं मिला है। वह नियमित रूप से गांव-गांव जाकर गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और प्रसूता माताओं के टीकाकरण, डिलीवरी और स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य कार्य करती हैं। इसके बाद मे...