लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न करने पर खंभारखेड़ा मिल की आरसी जारी की गई थी। इसके बाद भी भुगतान न करने पर एसडीएम कोर्ट ने बकाया धनराशि की वसूली के लिए मिल की सम्पत्ति (जमीन) की नीलामी की तिथि 18 अगस्त तय की है। मिल गेट पर भी इसकी सूचना चस्पा कर दी गई है। खंभारखेड़ा चीनी मिल पर 25583 लाख से ज्यादा की धनराशि किसानों की बकाया है। समय पर भुगतान न करने पर चीनी मिल के खिलाफ आरसी जारी की गई थी। इसके बाद भी भुगतान न करने पर अब एसडीएम ने नीलामी की तिथि मुकर्रर कर दी है। एसडीएम ने चल व अचल सम्पत्ति की नीलामी के लिए 18 अगस्त की तिथि मुकर्रर की है। नीलामी 11 बजे से तहसील लखीमपुर परिसर में की जाएगी। एसडीएम ने इच्छुक लोगों से नीलामी में भाग लेने को कहा है। बताया जाता है कि नीलामी सूचना चीनी मिल गेट पर भी चस्पा कर दी गई है...