कोडरमा, जुलाई 4 -- चंदवारा। प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतामें में मनरेगा सर्वजन कूप निर्माण का कार्य चल रहा है। सभी पंचायतों को मिलाकर करीब 200 कूप की खुदाई कर बंधाई का कार्य चल रहा है, लेकिन लाभुकों को सामग्री मद का राशि नहीं मिला है। इसके कारण कूप बंधाई में कार्य करने वाले मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है। सरकार भी सामग्री मद का राशि अभी तक नहीं उपलब्ध करा पायी है। वहीं दूसरी ओर मनरेगा में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत कर्मियों का भी करीब छह माह से मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है। इसके कारण मनरेगाकर्मियों में मायूसी है। उक्त जानकारी मनरेगा बीपीओ रामशरण ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त मामला डीसी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने शीघ्र भुगतान की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...