अल्मोड़ा, अप्रैल 18 -- अल्मोड़ा। भुगतान नहीं होने पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं में नाराजगी है। पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय साह ने कहा कि विक्रेताओं के मुफ्त राशन बांटने का 13 माह का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। भुगतान करने की बजाय विक्रेताओं पर नए नियम थोपे जा रहे हैं। कहा कि विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर नंदा देवी के गीता भवन में बैठक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...