समस्तीपुर, मार्च 13 -- वारिसनगर। डीएम रोशन कुशवाहा ने बुधवार को वारिसनगर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पीएचसी, मनरेगा, ई किसान भवन व एफसीआई भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई बेहतर नहीं देख खिन्न हुऐ साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा है की अनुरक्षक की मानदेय की राशि भेजी गईं है बाबजूद भुगतान नहीं हो रही है। उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी को अबिलंब भुगतान करवाने की बात कही ओर नहीं करने पर एफआई आर दर्ज करने को कहा गया। इधर ई किसान भवन जब पहुंचे तो मुंग का वितरण की जा रही थी। उसने मौजूद कई किसानों से पूछताछ किया तो किसान ने बताया की 255 रुपये लेकर आठ किलो की पैकट दिया जा रहा। इसके उन्हें किसान से वितरण प्रक्रिया पर पूछा तो किसान ने बताया तो वे संतुष्ट हुए। मौके बीडीओ अजमल परवेज,सीओ धर्मेंद्र पंडित, बीएओ...