वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से जलकर और सीवरकर बिलों में आ रही त्रुटियों के समाधान के लिए शुक्रवार को शहर के तीन स्थानों पर कैंप लगाए गए। नाटी इमली स्थित भरत मिलाप मैदान में लगे कैंप में आठ आवेदन प्राप्त हुए, जबकि करीब 20 लोगों ने बिलों से संबंधित जानकारी के लिए पूछताछ की। इस दौरान जलकल विभाग की लापरवाही के कई नए मामले सामने आए। कैंप में पहुंचे कुछ भवन स्वामियों ने बताया कि उन्होंने समय-समय पर जलकर का भुगतान किया, लेकिन जलकल विभाग के रजिस्टर में इसे दर्ज नहीं किया गया, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए। ईश्वरगंगी निवासी नवीन चौरसिया ने बताया कि पिछले वर्षों का जलकर जमा करने के बावजूद रजिस्टर में प्रविष्टि न होने के कारण उन्हें 10,843 रुपये का नोटिस भेज दिया गया, जिसमें ब्याज भी जोड़ा गया है। वहीं, ...