हरदोई, जून 12 -- सांडी। लकड़ी खरीदने के बाद मोबाइल से फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर आरोपित एक लाख 65 हजार की लकड़ी ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बरौलिया निवासी धर्मवीर ने तहरीर में बताया कि वह तिराहा स्थित जय भारत धर्म कांटा पर लकड़ी खरीदने का काम करता है। बीते 19 नवंबर की रात जिला रामपुर के टाण्डा निवासी अफसर अली ने 370 कुन्तल लकड़ी 380 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से खरीदी। लकड़ी वाहन में लोड कर उसके मोबाइल पर 1 लाख 65 हजार रुपये भेजने का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर चला गया। जबकि उसके खाते में पैसे नहीं आए। धोखाधड़ी को लेकर एंटी फ्राड सेल पर शिकायत की गई। इस बारे में एसओ केके यादव ने बताया कि पुराना प्रकरण है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...