बिहारशरीफ, मार्च 8 -- भुखमरी से जूझ रही लखपति बनीं शांति देवी ताड़ी के धंधे से बकरी पालन ने बदली जिंदगी की तस्वीर फोटो : शांति देवी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नालंदा के सिलाव प्रखंड की शांति देवी की कहानी साहस और संघर्ष की जीवंत मिसाल है। कभी भुखमरी की कगार पर खड़ी यह महिला आज लखपति बन चुकी है। शराबबंदी ने उनके परिवार की कमर तोड़ दी थी, लेकिन जीविका और सतत जीविकोपार्जन योजना ने उन्हें नई राह दिखाई। शांति देवी और उनके पति विजय चौधरी पहले ताड़ी बेचकर गुजारा करते थे। 2016 में शराबबंदी के बाद उनकी दुनिया उजड़ गई। पति की शराब की लत और बीमारी ने हालात बदतर कर दिए। मजदूरी ही एकमात्र सहारा थी। 2019 में स्वयं सहायता समूह से जुड़कर शांति ने उम्मीद की किरण देखी। हालात ऐसे थे कि 10 रुपये की साप्ताहिक बचत भी भारी पड़ती थी,...