रामगढ़, फरवरी 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झारखंड भुइयां समाज विकास समिति ने शनिवार को रेलीगढ़ा बैरक धौड़ा में बैठक की। बैठक में 24 फरवरी को अरगड्डा में माता शबरी जयंती समारोह सफल बनाने के लिए पांच सदस्य तैयारी समिति का गठन किया गया। इसके बाद समिति ने गिद्दी मंडा टांड़ में जनसंपर्क अभियान चलाकर समाज के लोगों से जयंती समारोह में शामिल होने की अपील किया। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र भुइयां और संचालन श्रवण भुइयां ने की। बैठक में अध्यक्ष आजाद भुइयां, जिला सचिव गोविंद भुइयां, गरीबा भुइयां, अर्जुन भुइयां, जगन्नाथ भुइयां, प्रियंका देवी, मनीषा देवी, नेहा कुमारी, तारा देवी, हेमंती देवी संतोष भुइयां, बादल भुइयां, सिकंदर भुइयां, पोषण भुइयां, भरत भुइयां, विनोद भुइयां उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...