जमशेदपुर, मई 2 -- सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह कल्याण नगर निवासी छबिरा लोहार की हत्या कर दी गई। छिबिरा का शव शुक्रवार सुबह उनके घर पर पाया गया। घर पर चारों तरफ खून फैला हुआ था। सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर 1 भोला प्रसाद और सीतारामडेरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि खून किचन से लेकर कमरे तक फैला हुआ है। छबिरा के सिर पर वार किया गया है। घर पर सिर्फ पत्नी मौजूद थी। दो बच्चे बाहर बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते है। पुलिस पत्नी से पूछताछ कर रही है। इधर, छबिरा के भाई ने बताया कि छबिरा ने फोन कर बताया था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। संभवतः पत्नी ने ही उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...