शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- भीड़ भाड़ वाले इलाकों में एसपी ने की गश्त= पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की निकलवाई जा रही डिटेल शाहजहांपुर संवाददाता एसपी ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में गस्त की और पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में सतर्क बने रहने के निर्देश दिए। दिल्ली में बम ब्लास्ट होने के बाद मंगलवार को एसपी राजेश द्विवेदी ने लाल इमली चौराहे से कोतवाली क्षेत्र तक पैदल गश्त की दौरान पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में सतर्क और सक्रिय बने रहने का निर्देश दिया। गस्त को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया।वहीं भीलभाड़ वाले इलाके में यातायात और भीड़ प्रबंधन पर ध्यान देने के लिए कहा। किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गश्त के दौरान एसपी ने रास्ते में व्यापारियों और राहगीरो से बातचीत की और कानून व्यवस्था बनाए रख...