बेगुसराय, फरवरी 18 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन पर कुंभ मेला में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस कारण विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। सोमवार की रात कुंभ स्पेशल ट्रेन के समय तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन, रेल डीएसपी गौरव पाण्डेय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया। साथ ही, इससे निपटने को लेकर रणनीति भी बनाई ताकि छोटी से छोटी कोई चूक नहीं हो सके। इस दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। विदित हो कि बरौनी जंक्शन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ, जीआरपी के साथ साथ जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। साथ ही, होल्डिंग एरिया बनाने के साथ ही ट्रेनों के आवागवन को लेकर लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...