कटिहार, मई 31 -- फलका, एक संवाददाता शुक्रवार की संध्या करीब सात बजे फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा चौक पर बकरी चोरी का आरोप लगाकर एक कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंच कर जख्मी युवक को ग्रामीणों से अपने कब्जे में लेकर आगे कार्यवाई में जुट चुके हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी निवासी सोनू कुमार सिंह जो जिला परिषद अध्यक्ष के रिश्तेदार बतया जाता है। शुक्रवार की संध्या जरूरी कार्य से कार से मोरसंडा गांव आया था। इसी दौरान ग्रामीणों ने बकरी चोरी होने का आरोप लगाकर कार चालक सोनू कुमार सिंह को रोक कर बेरहमी से पिटाई करने लगे। कुछ लोगों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों की भीड़ ...