उरई, दिसम्बर 22 -- कालपी। संवाददाता सर्दी से बचाव के लिए तहसील प्रशासन ने भी अलाव की शुरुआत कर दी है। इसके लिए क्षेत्र के सात भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र चुने गए है। विगत दोनों दिनों से सर्दी शबाब पर है ऐसे में घर से बाहर मौजूद लोगों के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है। हालांकि नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती हैं पर ग्रामीण इलाकों में इसकी व्यवस्था तहसील प्रशासन के पास है। तहसीलदार अभिनव तिवारी के अनुसार तहसील प्रशासन द्वारा जोल्हूपुर, आटा,अकबरपुर इटौरा, चुर्खी, न्यामतपुर, दमरास, हरिशंकरी में अलाव की व्यवस्था की गई है जिसके जलवाने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय लेखपालों को दी गई है। उन्होंने बताया कि इसकी निगहबानी भी जिलाधिकारी‌ द्वारा की जा रही है जिसमे जलाने वाले को मौके की फोटो एप पर अपलोड करनी होती हैं ...