मधेपुरा, मार्च 11 -- सिंहेश्वर। बाबा नगरी सिंहेश्वर में भीड़-भाड़ वाले दिनों में मुख्य सड़क पर भीषण जाम लगना आम बात है। महाशिवरात्रि मेला पर दो दिनों से स्थानीय लोग इस जाम से हलकान है। जाम की वजह से बाहर से आने वाले श्रद्धालु को सर्वाधिक परेशानी हो रही है। महाशिवरात्रि मेला में प्रशासन के लिए जाम से निपटना एक प्रमुख चुनौती बना हुआ है। हालांकि इन विशेष मौके पर काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर जाम पर काबू करने का असफल प्रयास किया गया। लेकिन इसके बाद के जाम से निजात दिलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजन दो दिनों से बाजार क्षेत्र में भीषण जाम लगा हुआ है। रविवार व सोमवार को मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के बाद जाम लगती रही। इस बीच लगातार कई घंटों तक एनएच - 106 की मुख्य सड़क जाम रही। जाम में फंसे वाहन को बाजार क्षेत्...