मथुरा, जनवरी 1 -- नववर्ष 2026 और भीषण शीत लहर को देखते हुए एनके ग्रुप द्वारा तीर्थनगरी वृंदावन के रुक्मिणी विहार क्षेत्र में जरूरतमंदों, असहायों एवं श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। इस सेवा कार्य का शुभारंभ एनके ग्रुप के निदेशक एवं जीएलए विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल ने किया। रैन बसेरे में तीन दर्जन से अधिक लोगों के सुरक्षित एवं आरामदायक विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जहां बिस्तर, कंबल, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता एवं सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। शुभारंभ अवसर पर डॉ. विवेक अग्रवाल ने कहा कि एनके ग्रुप सदैव समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के पावन अवसर पर मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए रैन बसेरे की शुरुआत की गई है, ताकि...