उन्नाव, दिसम्बर 17 -- गंजमुरादाबाद। संवाददाता भीषण सर्द शुरू हो गई। किंतु नगर पंचायत की तरफ से अलाव की व्यवस्था नदारद बनी हुई है, जिससे लोग किसी तरह खरपतवार व कागज कचरा जलाकर बचाव के प्रयास में दिखे। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा आमजन के लिए सर्दी से बचाव को लेकर अभी तक कोई प्रयास देखने को नहीं मिल रहे हैं। चौक-चौराहों पर लोग पालीथीन, दफ्ती, कागज, खरपतवार आदि जलाकर हाथ सेंकने के लिए विवश हैं। चेयरमैन के करीबी कामिल कुरैशी ने कहा है कि मंगलवार शाम से 15 प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...