रुद्रपुर, दिसम्बर 20 -- खटीमा। भीषण ठंड को देखते हुए एलायंस क्लब खटीमा डिस्ट्रिक्ट-144 की टीम ने कंबल वितरण अभियान चलाया। गुरुवार व शुक्रवार की देर रात क्लब के सदस्यों ने अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। क्लब के सचिव बादल सक्सेना ने कहा कि गरीबों और असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इस दौरान क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारूथी, कोषाध्यक्ष कमल गहतोड़ी एवं गुरप्रीत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...