मुंगेर, जनवरी 12 -- धरहरा, एक संवाददाता। भीषण ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को राहत दिलाने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आपका आंचल की ओर से सराधी गांव में पांच सौ जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल एवं आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत श्रमदान से की गई, जिसमें संस्था से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान करैली-ढिवरी बांध आहार, नदी तट, पुल एवं बांध क्षेत्र में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। श्रमदान में करैली, सराधी, खोपवर, धोवियाकूड़ा, सतघरवा, वनवर्षा सहित कई आदिवासी बहुल गांवों के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था की डायरेक्टर कामिनी कुमारी ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अवधेश चौधरी, कोषाध्यक्ष भूटिया देवी, स...