औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- पर्व-त्योहार संपन्न के बाद भी हसपुरा बाजार में जाम से लोगों को छुटकारा नहीं मिल सका। दो दिनों से बाजार में जाम लगने से लोग कराह उठे। गुरुवार को बारिश बंद होते ही बाजार में लोगों का आना-जाना शुरू हुआ तो डोमनिया मोड़ से रेफरल अस्पताल मोड़, चौराही मोड़, पुरानी थाना मोड़ और पटेल चौक तक जाम लगा रहा। बाइक वाले रेंगते नजर आए। लोगों को इस जाम से जूझना पड़ा। जाम लग जाने के कारण हसपुरा में खरीदारी करने आए लोगों को काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ी। सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग कर देने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है। डोमनिया मोड़ पर दाहिना साइड में सड़क किनारे एक कार खड़ा कर दिया। इससे सड़क जाम हो गई। सोनहथु मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कार चालक को बोलकर सड़क से कार हटवाया। उसके बाद धीरे-धीरे जाम हटता गया। बाजार...