किशनगंज, मई 12 -- किशनगंज, संवाददाता। पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रविवार को भी सुबह से ही गर्म हवा चल रही थी।धूप भी दिनभर तेज रही।गर्मी के कारण आम जन जीवन भी अस्त व्यस्त रहा।संध्या में हल्की हवा चली।लेकिन थोड़ी देर बाद स्थिति पहले जैसी ही हो गई।गर्मी के कारण शहर की सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा आवागमन कम रहा।लोग केवल अत्यंत जरूरी कार्य से ही घरों से बाहर निकल रहे थे।हालांकि रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण सरकारी कार्यालयों में आवाजाही नहीं थींअधिकांश लोगों का कहना है कि अपने जिले में मई माह के शुरुआत में ही इस तरह की गर्मी पहले कभी नहीं देखी है। तपती धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छा गया था। आग बरसती गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही ह...