गोड्डा, मई 10 -- गोड्डा। पिछले 3 दिनों से गोड्डा समेत आसपास के इलाके में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। लू और चिलचिलाती धूप में आम लोग काफी परेशान हैं। शुक्रवार को गोड्डा का अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा। कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा के कृषि मौसम विशेषज्ञ रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि आने वाले पांच दिनों तक क्षेत्र में गर्म और उमस भरे दिन के साथ-साथ उष्ण लहर (हीटवेव) चलने की संभावना है। इसके चलते लू की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। गर्मी का कहर इस कदर है कि दिन में सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं। आमतौर पर चहल-पहल से भरे रहने वाले बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जो लोग जरूरी कामों से बाहर निक...