गढ़वा, अप्रैल 22 -- केतार। प्रखंड में दो दिनों से चल रही तेज लू व उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोन तटीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे से ही तेज लू चलने से लोग परेशान हैं। वहीं स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि अभी तो गर्मी की शुरुआत हो रही है। आने वाले दिनों में गर्मी लगातार बढ़ेगी। सोमवार की दोपहर तेज लू के कारण रोड पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में कैद हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...