किशनगंज, मई 11 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से मौसम के रुख में काफी परिवर्तन आ गया है। बदले मौसम से गर्मी काफी बढ़ गई है। तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। शनिवार को मौसम में काफी गर्मी रही और तेज धूप से लोग परेशान दिखे। उमस भरी गर्मी व तेज धूप के कारण कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न सड़को पर लोगों की आवाजाही कम दिखी और हाट बाजारों में लोगों की संख्या काफी कम रही। गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा हैRs.Rs.। तेज धूप व गर्मी के कारण मोटरसाइकिल सवार व पैदल राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इधर, तेज धूप व गर्मी के कारण किशनगंज शहर में भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम आवाजाही दिखी। दोपहर में डे मार्केट सहित अन्य सड़कें सुनसान नजर आयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...