गंगापार, अप्रैल 24 -- भीषण गर्मी होने के बाद भी 24 घंटे में कई बार बिजली कटौती हो रही है। क्षेत्र में दिन में हो रही भीषण गर्मी से लोग हलाकान हैं। वहीं विद्युत उपकेंद्र गौहनिया द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। इससे लोगों को परेशानी होती है। वहीं भीषण गर्मी में गांव-गांव की विद्युत व्यवस्था चौपट हो चुकी है। गौहनिया बाजार के गुड्डू, सुभाष आदि ने बताया कि हाईवे पर स्ट्रीट लाइट दिन में भी जल रहीं हैं, जबकि कई फीडरों पर बिजली कटौती की जा रही है। वहीं जब उपकेंद्र गौहनिया के जेई से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि जगह जगह तारों के मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...