गोड्डा, मई 12 -- अंग क्षेत्र के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक स्व. पंडित रणजीत झा के जन्मशती के उपलक्ष्य पर रविवार को स्थानीय रौतारा चौक (नेताजी चौंक) पर पंडित रणजीत झा फाउंडेशन के द्वारा माहव्यापी पेयजल सेवा प्रारंभ किया गया। पेयजल सेवा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव ने प्यासे पथिक को पानी पिला कर किया। अपने संबोधन की शुरुआत एक शेर से करते हुए उन्होंने कहा कि किसी ने रोजे रखे तो किसी ने उपवास रखा, लेकिन दुआएं उसी की कुबूल हुई जिसने मां - बाप को अपने पास रखा। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में जबकि जिला का तापमान राज्य में सर्वाधिक है, शीतल पेयजल की व्यवस्था बहुत ही नेक और पुण्य का कार्य है। यह परिजन द्वारा अपने दिवंगत एवं पूज्य अभिभावक को श्रेष्ठ श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर स्वत...