संतकबीरनगर, मई 13 -- मगहर। भीषण गर्मी से जहां आम जनमानस बेहाल है वहीं मगहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से लोगों की दिनचर्या पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। तीन दिनों से लगातार रात में हो रहे विद्युत फाल्ट से उपभोक्ताओं को रात को सोने में दिक्कत हो रही है। वहीं मगहर के कई इलाकों में कम वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में दिन के समय विद्युत की आंख मिचौली के बीच उपभोक्ता दिन व रात गुजारने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...