प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। लायंस क्लब इलाहाबाद संगम इस माह के प्रत्येक रविवार को कैंप लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाएगा। सिविल लाइंस बस स्टैंड के निकट कैंप लगाया जाएगा। जिसमें क्लब के सदस्य राहगीरों को शर्बत पिलाएंगे। गत रविवार से इस कैंप की शुरुआत कर दी गई है। अध्यक्ष शालू पाहवा के नेतृत्व क्लब के सदस्यों ने राहगीरों को शर्बत बांटा। क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट ऋषि सेठी ने बताया कि कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...