मोतिहारी, मई 31 -- शहर में बिजली की आंख-मिचौनी और लो-वोल्टेज की समस्या ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। भीषण गर्मी के बीच जब लोगों को राहत की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब बिजली का यह हाल लोगों को बेहाल कर रहा है। शाम के बाद लो-वोल्टेज के कारण घर का मोटर नहीं चल पा रहा है। शहर के शांतिपुरी, बेलबनवा, बेलिसराय, चांदमारी, एकौना, अगरवा व श्रीकृष्णनगर समेत अन्य इलाकों में भी कमोबेश एक जैसी ही स्थिति है। लोगों का कहना है कि गर्मी में बिजली की समस्या से न ठीक से सो पा रहे हैं, न बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है। शाम में पढ़ाई के समय ही बिजली की आंच-मिचौनी शुरू हो जा रही है। अगरवा मुहल्ले में बुधवार की शाम पांच से आठ बजे तक बिजली आती-जाती रही। वही रात 11:00 बजे के बाद बिजली घंटों गायब रही। वहीं गुरुवार को सदर अस्पताल के आसपास भी फ्यूज उड़ने से घंटों बिज...