आजमगढ़, जून 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। प्रचंड गर्मी से जहां इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल हैं, वहीं भीषण गर्मी में बिजली भी दगा देने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। असीलपुर गांव में दो माह से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिससे नाराज उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। जबकि बिलरियागंज में केबिल जलने से 13 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं हुई। ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ने के लिए गए जीयनपुर उपकेंद्र के लाइनमैन को कुछ लोगों ने पीट दिया। पीड़ित लाइनमैन ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। फरिहा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के असीलपुर बस्ती में दो माह पूर्व 25 केवी का ट्रांसफार्मर ओवर लोड के चलते जल गया। जिससे करीब तीस घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जला ट्रांसफार्मर न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध...