मुरादाबाद, जून 3 -- नगर के स्टेशन रोड पर भारत जागृति कांफ्रेंस के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके अलावा भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शर्बत का वितरण किया गया। भारी तादात में पहुंचे लोगों ने शर्बत पीकर गला तर किया। मंगलवार को भारत जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस बीच कार्यकर्ताओं को निरंतर मानव सेवा करने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर डॉक्टर अनिल कुमार, सुमित शर्मा, डॉक्टर मेघपाल सिंह, मेघ लता, डॉक्टर अमित लाठे, हरिशंकर शर्मा, अनिल गुप्ता, शेर सिंह, मनोज गुप्ता, अरविंद शर्मा आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...