अररिया, जून 15 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले में इन दिनों तेज धूप व उमस भरी गर्मी का लोगों की सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। उमस व गर्मी की वजह से सर्दी जुकाम, वायरल फीवर के साथ-साथ हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, थकावट, दस्त व पेट संबंधी अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मौसमी बीमारी आसानी से हर आयु वर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बीते एक पखवाड़ा से मौसम जनित बीमारियों के लक्षण वाले बीमारियों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के तमाम अस्पतालों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है। ऐसे मरीजों को तत्काल जरूरी चिकित्सकीय जांच व उपचार की सुविधा मुहैया कराने के लिये ...