गढ़वा, अप्रैल 28 -- गढ़वा। जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के तत्वाधान में रविवार को जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन स्पेशल कमेटी के पूर्व सदस्य विजय केशरी, फेडरेशन के पूर्व पदाधिकारी मनोज केशरी की पुत्री सुरभि केशरी, फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष मदन केशरी की पुत्री श्रेया आनंद के जन्म दिवस के अवसर पर पुरानी बाज़ार सुतली पट्टी स्थित जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 8 के पूर्व पदाधिकारी मनोज केशरी के प्रतिष्ठान और छठ घाट स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल के पास भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों पनशाला खोला गया। ग्रुप के पूर्व उपाध्यक्ष ध्रुव केशरी की अध्यक्षता में पनशाला की शुरूआत की गई। उपस्थित जायंट्स पदधिकारियों ने राहगीरों को मिष्ठान खिला शीतल जल पिलाकर पनशाला का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित पदधिकारियों ने कहा कि राहगीरों और जरूरतमंदों को पानी पिलाना पुण्य का काम...